हर व्यक्ति के शरीर में कभी न कभी किसी न किसी कारण कोई एक्सीडेंट होता ही है जिससे उसके शरीर में चोट का निशान या फिर घाव रह जाता है। कई बार होता है कि शरीर में चोट का निशान ऐसी जगह होता है। जो कि सीधे हमारे दिमाग में गलत असर डालता है। जिसके कारण हम उस चोट से तुरंत निजात पाना चाहते है। जिसके लिए हम सर्जरी या फिर लेजर ट्रिटमेंट कराते है, लेकिन यह हर किसी की बस की बात नहीं है। इसीलिए हम आपके लिए लेकर आएं है किछ घरेलू उपाय। जिसे अपनाकर आसानी से आप हर तरह से निशान से निजात पा सकते है ।
#ChotKeNishanKaiseJayenge #ChotKeNishanKaiseMitaye